छत्‍तीसगढ़ के एक आईएएस अफसर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उपलब्धियों पर सवाल क्या उठाया कि आनन-फानन में उनको ट्राांस्फर का दंश झेलना पड़ा.

शिव अनंत त्याल बोलने पर गयी कुर्सी
शिव अनंत त्याल बोलने पर गयी कुर्सी

आईएएस अफसर शिव अनंत त्याल का ट्रांस्फर कर दिया गया है. त्याल ने फेसबुक पर भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक दीनदयाल उपध्याय पर सवाल दागते हुए लिखा था कि   ”उनके वैचारिक रवैये को जानने के लिए उनका एक भी साहित्यिक या पाण्डित्‍यभरा काम नहीं दिखा। साथ ही एक भी ऐसा चुनाव नहीं था जिसमें वे लोकप्रिय तरीके विजयी रहे हो।” उन्‍होंने दीनदयाल उपाध्‍याय की उपलब्धियों के बारे में भी जानना चाहा।

 

त्याल के इस पोस्ट के बाद विवाद बढ़ गया जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया.

लेकिन इस पोस्‍ट के कुछ देर बाद ही उनका तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया गया। आईएएस अफसर ने बाद में अपनी पोस्‍ट को लेकर खेद भी जताया. इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट में खेद जताया.

इससे पहले एक अन्य आईएएस अफसर को फेसबुक पर पोस्ट लिखने के बाद ट्रांस्फर का दंश झेला पड़ा था.

By Editor