WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (49293) ORDER BY meta_id ASC

IAS शिशिर सिन्हा को रिटायरमेंट के पहले मिला बड़ा तोहफा, बने BPSC के चेयरमैन

WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (90806) ORDER BY meta_id ASC

WordPress database error: [Table 'naukarshahi_naukardb.wp_postmeta' doesn't exist]
SELECT post_id, meta_key, meta_value FROM wp_postmeta WHERE post_id IN (49294) ORDER BY meta_id ASC

एक बड़े प्रशासनिक फेर बदल के तहत 1982 बैच के आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को बिहार लोकसेवा आयोग का चेयरमैन बना दिया गया है. शिशिर इससे  पहले बिहार के विकास आयुक्त रह चुके हैं.
शिशिर सिन्हा का कार्यकाल बतौर आईएएस अफसर इसी साल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा था. उससे पहले ही उनको यह बड़ा तोहफा मिला है. खबरों के मुताबिक शिशिर को वीआरएस दिलवा कर इस पोस्ट पर तैनात किया गया है. इस तरह से उनका कार्यकाल कम से कम दो साल और बढ़ गया है.
शिशिर सिन्हा बिहार के उन आईएएस अफसरों में से एक हैं जिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खासा भरोसा रहा है.
उधर खबर है कि मुख्यमंत्री सचिवालय में काफी दिनों तक सीएम के साथ काम कर चुके बेगूसराय के डीएम नौशाद यूसुफ को बीपीएससी का सदस्य बनाये जाने की चर्चा चल रही है. नौशाद भी जुलाई में रिटायर करने वाले हैं.
 
 
शिशिर सिन्हा को यह जिम्मेदारी आलोक कुमार से मिली है   2015 में राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा को बिहार लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था . शिशिर निगरानी विभाग के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं.
 शिशिर दिल्ली के हिंदू कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रेजुएट हैं.  

By Editor