प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार के दूसरे आईएएस अफसर सीके अनिल की गर्दन पर गिरफ्तारी की तलवार लट चुकी है. बस गृह विभाग की औपचारिकता पूरी होते ही वह कभी भी सलाखों के पीछे होंगे.
कर्मचारी चयन आयोग के ओएसडी और वरीय आईएएस अधिकारी सीके अनिल एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए हैं। एसआईटी ने जांच के बाद अनिल को साक्ष्य छिपाने और सबूतों से छेड़छाड़ का दोषी पाया और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग को भेज दी है. 
गौरतलब है कि बीएसएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था. उसके बाद आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. वह फुलवारी जेल में हैं. सुधीर के बाद इस मामले में सीके अनिल दूसरी आईएएस अधिकारी होंगे जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.
 
अनिल पर  साक्ष्य छिपाने का आरोप जांच में सही पाया गया।

By Editor