IAS ने कहा- घर में परी-सी बेटी होना जीवन का सबसे सुंदर एहसास

IAS ने कहा- घर में परी-सी बेटी होना जीवन का सबसे सुंदर एहसास

वरिष्ठ IAS राज शेखर ने बेटी के जन्मदिन पर फोटो शेयर करते हुए हृदय को छू लेनेवाली बात कही। उनके ट्विट करते ही लोग अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

कानपुर के कमिश्नर वरिष्ठ आएएस अधिकारी राज शेखर ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर बहुत गहरी बात कही, जो जीवन और जीवन में खुशियों को परिभाषित करती है। उन्होंने ट्विट किया- जीवन में सर्वाधिक सुंदर एहसास है घर में बेटी को हाना। हमारी परी आज आठ साल की हुई। उसे हर खुशी मिले।

आईएएस अधिकारी राज शेखर ने जैसे ही ट्विट किया, लोग भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने लगे। अब तक सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर बेटी के लिए अपनी शुभकामनाएं दे चुके हैं। राहुल ने ट्विट किया- बहुत बहुत प्यारी बिटिया… आप भी अपने पापा जी की तरह देश और प्रदेश का नाम रोशन करिएगा। सत्यमेव जयते ने लिखा- वह बहुत सौभाग्यशाली है, जिसे आप जैसा पिता मिला। उसे जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।

अमित कुमार त्रिवेदी ने ट्विट किया-छोटी राजकुमारी को जन्मदिन की बधाई। घर में बेटी हो, तो पॉजिटिविटी की कमी नहीं होती। घर खुशनुमा बना रहता है। अमित जैन ने लिखा- दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है बोटी होना। बड़े किसम्तवालों को मिलती हैं बेटियां। मैं भी आपकी तरह भाग्यशाली हूं। पवन पांडे ने लिखा-जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बिटिया रानी।

कोविड : IPS ऑफिसर की सेवा देख खलीज टाइम्स में सराहना

उरूज खान ने ट्विट किया-अल्लाह की सबसे बड़ी, सबसे कीमती भेंट हैं बेटियां। अराध्या को अल्लाह सारी खुशियां दे। आनंद चतुर्वेदी ने लिखा- सर, आपकी कार्यशैली बहुत अच्छी है। इसीलिए ईश्वर ने भी आप पर पूरा आशीर्वाद बरसाया है। एसपी शुक्ला ने ट्विट किया-जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर की कृपा आप दोनों पर बनी रहे और बिटिया को आप से भी अधिक गौरव एवं सम्मान प्राप्त हो। अनेक लोगों ने बधाई के साथ सुंदर कार्टून भी सेयर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*