ICSE और ISC ने दसवीं  और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की राहत के लिए बड़ी घोषणा के साथ परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. ICSE के छात्र अब  33 प्रतिशत और ISC के छात्र 35 अंक ला कर पास कर जायेंगे.
इससे पहले आईसीएसई के छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिश और आईएससी के छात्रों को 40 प्रतिशत अंक लाने पर ही सफल घोषित किया जाता था.
काउंसिल की सूचना के ्नुसार  आईसीएसई की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगी, जबकि आईएससी की परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेगी. डेटशीट काउंसिल की वेबसाइट www.cisce.org पर अपलोड कर दी गयी है. साथ ही डेटशीट की प्रति सभी संबद्ध स्कूलों को भेज दी गयी है.
जरूरतमंद छात्र परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी ऊपर दिये लिंक पर जा कर प्रप्त कर सकते हैं.

By Editor