पपपू यादव तेजस्वी यादवपप्पू ने तेजस्वी का नाम लिये बिना कहा कि वे हैं नालायक

आईजीआईएमस में सभा करने पर पप्पू यादव के खिलाफ  एफआईआर दर्ज हुआ है. इस मामले पर पप्पू ने अस्पताल के सुप्रंटेंडेंट के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया और कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. पप्पू ने कहा कि उनके कार्यक्रम का फुजेट भी उनके पास है.

गौर तलब है कि मंगलवार देर रात अस्पताल के सुप्रिंटेंडेंट ने जाप के प्रमुख पप्पू यादव समेंत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अस्पताल के काम में रुकावट डालने का आरोप लगाया. मंगलवार को अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. पीके सिन्हा ने इस बाबत लिखित आवेदन शास्त्रीनगर थाने में दिया।.

इसके बाद सांसद पर देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गयी। उन पर बिना अनुमति के अस्पताल में कार्यक्रम करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। डॉ पीके सिन्हा का आरोप है कि अस्पताल में काफी लोगों के साथ पहुंचने के कारण चिकित्सकीय कार्य में बाधा पहुंची है.

इधर, सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि  उन्होंने गरीबों की मदद की है। वे इस एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

 

By Editor