आईआईटी, पटना ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनव्है। यहां के 24 छात्रों को औसतन 50 लाख रुओए सेबज़्यादबक पैकेज मिला है।

9 स्टूडेंट्स तो ऐसे हैं जिन्हें 61 लाख का पैकेज मिला है, वो भी भारतीय कंपनी द्वारा।

ओरिकल इंडिया ने आईआईटी,पटना के नौ स्टूडेंट्स को 61.3 लाख रुपये का उच्चतम घरेलू पैकेज दिया है. वही एटलसियन ने छह स्टूडेंट्स को 57.4 लाख रुपये, एमटीएक्स ने एक स्टूडेंट्स को 51.10 लाख रुपये, एडोब इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 48 लाख रुपये, गूगल इंडिया ने 10 स्टूडेंट्स को 46.5 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है.

दिलचस्प बात यह हैंकि इन छात्रों की डिग्री मार्च 2022 में पोइरी होगी।

इंटरनेशनल पैकेज एक्ंसेचर जापान ने तीन स्टूडेंट्स को 47.9 लाख रुपये का पैकेज दिया है.

घरेलू कंपनियों द्वारा अब तक के सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ मिला है। और वो भी कोविड संकट के बीच आईआईटी, पटना के स्टूडेंट्स को मिलना काफी अहम माना जा रहा है।

By Editor