इंडियन आर्मी बेमिशाल बुधवार को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. अभी तक इस पर 12 हजार से अधिक ट्विट किये जा चुके हैं.army

#IndianArmyBemissal के तहत लोग भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं. ध्यान रहे कि पिछले दिनों हिजुबल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की भारतीय सेना मार गिराया था.

 

गौरव मोहनोत ने लिखा है कि भारतीय सेना हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए जागती है ताकि हम चैन की नींद सो सकें. पत्रकार वरखा दत्त के एक ट्विट को जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्पेशल विमान से कश्मीर के लिए सेना भेजी जा रही है, इस पर कुणाल विमल ने नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि यह सच्चाई साबित हो चुकी है. प्रेस्टिच्यूट को क्या किया जाये.

आयुषी नामके व्यक्ति ने भारतीय सेना के जवानों की सैल्यूट करती तस्वीर लगायी है जिसमें पीएम नरेंद मोदी की भी तस्वीर है और उस पर लिखा है  भारतीय फौज को सलाम. इफ्तेखार नामक व्यक्ति ने हैशटैग इंडियन आर्मी बेमिशाल के तहत लिखा है कि सेना के जवान अपने सामने वाले से नफरत करते हैं इसलिए नहीं लड़ते, बल्कि वे, उनके पीछ (देश और देश के लोगों से प्रेम करते हैं इसलिए लड़ते हैं.

ओम निर्मोही बाबा ने एक तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा है कि साठ साल के काले पन्ने,फाड़ जलाओ मोदी जी महाराणा प्रताप के इतिहास को फिर दोहराओ मोदी जी जय हिन्द.

 

 

By Editor