IPS SM Afzal की मौत, पर शिवराज चौहान ने जताया दुख

IPS अफसर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवíसटी (एएमयू) के पूर्व रजिस्ट्रार व भोपाल में एडीशनल डीजी के पद पर तैनात आइपीएस एसएम अफजल की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गयी है।

मशयप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,यूपी क पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत शिक्षा व साहित्य जगत की हस्तियों ने भी शोक जताया है। उर्दू के अफसाना निगार मुशर्रफ आलम जौकी ने इसे अपनी निजी क्षति नगय है।

उनका मंगलवार की रात वरुण ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। काफी दिनों से वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे।

अफ़ज़ल एटा के महरारा शरीफ के रहने वाले थे। उन्होंने एलएलबी व एलएलएम किया था। इसके बाद उनका 1990 में आइपीएस(मध्यप्रदेश कैडर ) में चयन हुआ था। वर्तमान में वह भोपाल में एडीशनल डीजी के पद पर थे। 2002 में वह पूर्व कुलपति हामिद अंसारी के कार्यकाल में एएमयू के रजिस्ट्रार भी रहे। एएमयू के अलावा वह जामिया मिलिया इस्लामिया के भी रजिस्ट्रार रहे।

एएमयू के एमबीए डिपार्टमेंट के प्रो. तैयब तालिब ने बताया कि काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे। उनका चेन्नई में इलाज चल रहा था, लेकिन अब कोरोना के चलते चेन्नई नहीं गए थे। इसलिए वहा के डॉक्टरों की निगरानी में अलीगढ़ के वरुण ट्रामा में भर्ती कराया गया था। जहा उन्होंने मंगलवार रात दम तोड़ दिया।

By Editor