पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पूर्व होनी वाली दो अलग-अलग रैलियों में हुए आतंकवादी हमलों में 90 लोगों  की मौत हो गयी है जबकि 200 के करीब लोग घायल हैं. मरने वाले में एक बड़े नेता नवाबजादा सिराज भी शामिल हैं.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की खबर में बताया गया है कि इस घटना की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है.  स्थानीय समचार माध्यमों का कहना है कि इस हमले की जिम्मेदारी मिलेटेंट संगठन आईएस( इस्लामिक स्टेट) ने ली है.

यह हमला बलुचिस्तान राज्य के मसतंग जिले में हुआ है.

खबरों में बताया गया है कि बलुचिस्तान अवामी पार्टी के नेता सिराज ने इस रैली का आयोजन किया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रैली आयोजन स्थल के बीच मैदान में ही विस्फोटक हुआ. खबरों में बताया गया है कि यह आत्मघाती हमला था.

सिराज के बारे में बताया जाता है कि वह बलोचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री असलम रायसानी के छोटे भाई थे. उनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी.

 

 

 

By Editor