जब भगवान और खुदा चौराहे पर मिले…सुनिए मनोज वाजपेयी को

जब भगवान और खुदा चौराहे पर मिले…सुनिए मनोज वाजपेयी को

बॉलीवुड कलाकार और शानदार इंसान मनोज वाजपेयी का एक वीडियो वायरल है। वे अपनी जादुई आवाज में किस्सा सुना रहे हैं कि जब चौराहे पर भगवान और खुदा मिले…।

नफरत-हिंसा तभी तक ताकतवर लगती है, जब तक पीठ पर सत्ता का हाथ हो, लेकिन जब प्रेम-सद्भाव खड़ा होता है, तो नफरत नाले की गंदगी भर रह जाती है। आज बॉलीवुड कलाकार मनोज वाजपेयी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे बता रहे हैं कि जब भगवान और खुदा एक चौराहे पर मिले। दोनों में बात हुई। मनोज वाजपेयी के शब्दों में-

जब भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे,

मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे,

कि हाथ जोड़े हुए हो या दुआ में उठे, कोई फर्क नहीं पड़ता है,

कोई मंत्र पढ़ता है, तो कोई नमाज पढ़ता है, इंसान को क्यों नहीं आती शर्म है,

जब वो बंदूक दिखा कर पूछता है कि क्या तेरा धर्म है,

उस बंदूक से निकली गोली न ईद देखती है, न होली,

सड़क पर बस सजती है बेगुनाह खून की रोली

भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे

मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे,

सबको हम दोनों ने इसी मिट्टी से बनाया,

कोई जन्मा अम्मी की कोख से, तो कोई मां की गोद में रोता है,

कौन है कमबख्त जिसने नफरत का पाठ पढ़ाया,

किसी अकबर को कहा मां को मार, और अमर के हाथों अम्मी को मरवाया

ममता का गला घोंटनेवाले बेवकूफों को कोई समझाओ,

मजहब की इस जंग में तूने इंसानियत को दफनाया

भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिक के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे..।

ये है वीडियो-

इस वीडियो को देख-सुनकर नफरती गैंग की बोलती बंद है। इसे हर वर्ग के लोग शेयर कर रहे हैं और मनोज वाजपेयी के साहस, उनकी बुंद आवाज को सलमा कर रहे हैं। पाठ के साथ विजुअल्स का मिश्रण भी प्रभावशाली है, जो आदमी को सोचने पर मजबूर करता है।

भूमिहारों का वह कौन वर्ग है, जो तेजस्वी को CM बनाने में जुटा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*