JDU : 23 दलित नेताओं की टीम, 101 अनुमंडलों में भीम संवाद

JDU ने बनाई 23 दलित नेताओं की टीम, 101 अनुमंडलों में भीम संवाद

जदयू के पचासों नेता जिलों का दौरा कर रहे हैं। पार्टी ने 23 दलित मंत्रियों-विधायकों की चार टीमें बनाई हैं, जो 101 अनुमंडलों में भीम संवाद करेंगे।

जदयू के पचासों नेता इन दिनों बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं। वे जिला नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। दरअसल पार्टी ने 23 दलित मंत्रियों-विधायकों और प्रमुख नेताओं की चार टीमें बनाई हैं, जो दस दिन बाद 4 मार्च से 101 अनुमंडलों में भीम संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। हर जिले में नेताओं के दौरे उसी भीम संवाद को सफल बनाने के लिए किए जा रहे हैं। इसके बाद प्रदेश की हर पंचायत के दलित बहुल टोले में आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। स्पष्ट है, जदयू ने दलितों के बीच अपना आधार मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर बड़ा अभियान शुरू किया है।

जदयू ने भीम संवाद के लिए चार टीमें बनाई हैं। पहली टीम में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद हजारी, मंत्री सुनील कुमार, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, विधायक रत्नेश सदा, पूर्व विधान पार्षद राजेश राम हैं। दूसरी टीम में पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक अरुण मांझी, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, पूर्व विधायक रेणु देवी शामिल हैं। तीसरी टीम में पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, सांसद आलोक कुमार सुमन, विधायक अचमित ऋषिदेव, विधायक वीणा भारती, विधायक अमन भूषण हजारी, पूर्व विधायक मनीष कुमार तथा चौथी टीम में मंत्री अशोक चौधरी, सांसद विजय कुमार मांझी, विधायक कौशल कुमार, पूर्व विधायक अजय पासवान तथा पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम शामिल हैं।

इन चार टीमों में शामिल दलित मंत्री, विधायक 4 मार्च से राज्य के अनमुमंडलों में भीम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। भीम संवाद 9 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 14 अप्रैल को हर पंचायत के दलित बहुल टोले में आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। उसके पहले 13 अप्रैल की शाम हर दलित टोले में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर के चित्र को सजा कर दीए और मोमबत्तियां जलाई जाएंगी।

पवन खेड़ा को प्लेन से उतार किया गिरफ्तार, SC का बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*