जदयू का पुलवामा मार्च, पीएम और भाजपा को कहा फर्जी राष्ट्रवादी

जदयू ने पुलवामा में हुए हमले पर उठे सवालों पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी के खिलाफ पटना में मार्च निकाला। जदयू नेताओं ने भाजपा को कहा फर्जी राष्ट्रवादी।

पुलवामा की आतंकी घटना के संदर्भ में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद बिहार जद(यू0) द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ प्रतिरोध में पटना के जेपी गोलंबर से कारगिल चैक तक ‘छात्र-युवा’ मार्च निकाला गया। कारगिल चैक के शहीद स्मारक पर जदयू के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर जवानों को श्रदांजलि दी।

जदयू ने कहा-अब तख़्त हिलेगा, ताज हिलेगा फर्जी राष्ट्रवादियों का राज हिलेगा। केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे अनेकों वीर सैनिक शहीद हुए। आज पटना में प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने केंद्र की ढोंगी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए देश के बहादुर सेनाओं का इस्तेमाल करना हम किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं करेंगे। मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी परिधि को लांघने का काम किया है और जद(यू0) इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है। राष्ट्र की स्मिता और देश की सुरक्षा के साथ अगर सरकार खिलवाड़ करेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रधानमंत्री जी खामोश क्यों हैं?
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा वाले फर्जी रास्ट्रवादी हैं। दुर्भाग्य का विषय है कि भाजपा सत्ता के लिए सेना का राजनीतिकरण किया जा रहा है। जनता के सामने आज मोदी सरकार का काला सच उजागर हो चुका है। सच बोलने के जुर्म में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक जी को सीबीआई का नोटिस भेजा जा रहा है। सीबीआई का दुरुपयोग कर सच को दबाने की कोशिश हो रही। भाजपा की तानाशाही अब चरम पर है। जद(यू0) पूरी ताकत से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के साथ खड़ी है।

पैदल मार्च में मुख्य रूप से विधान पार्षद श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, जद(यू0) के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री मंजीत सिंह, श्रीमती अंजुम आरा, प्रदेश महासचिव श्री चन्दन कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार बादल, श्री परमहंस कुमार, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री मनीष कुमार, श्री नीतीश पटेल, श्री दिव्यांशु भारद्वाज, श्रीमती सविता नटराज, श्री मनीष कुमार यादव, श्रीमती श्वेता विश्वास, श्री राम कुमार राम, श्री प्रशांत कुमार, श्री चंदन पटेल, श्री बंटी चंद्रवंशी समेत कई जद(यू0) के वरीय नेता उपस्थित रहे।

महिला पहलवानों के बीच सुबह प्रियंका, शाम को पहुंचे केजरीवाल

By Editor