जदयू ने 12 दिन में दूसरी जगजीवन राम योजना पर भाजपा को घेरा

जाति गणना के साथ जदयू ने जगजीवन राम छात्रावास योजना खत्म करने को बनाया मुद्दा। बुधवार को उनकी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। 14 को बड़ा कार्यक्रम।

जाति गणना के जरिये पिछड़े-अतिपिछड़े समुदाय में पैठ बढ़ाने की कोशिश के साथ जदयू ने जगजीवन राम छात्रावास योजना खत्म करने को मुद्दा बनाया। पिछले महीने इसी मुद्दे पर जदयू के दलित नेताओं ने एक दिन का उपवास किया था। आज बुधवार को जगजीवन राम की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद प्रदर्शन किया। पार्टी ने आंबेडकर जयंती पर राज्य भर में कार्यक्रम करने की घोषणा कर रखी है। इसकी तैयारी में पार्टी के सभी प्रभारी कई बार दौरा और मीटिंग कर चुके हैं। जदयू के इस अभियान से दलित राजनीति गरमाई।

जदयू से मिली जानकारी के अनुसार #जदयू प्रवक्ताओं ने भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री कुशल राजनीतिज्ञ #बाबू_जगजीवन_राम की #जयंती के मौके पर पटना सर्कुलर रोड स्थित प्रतिमा पर के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी प्रवक्ताओं ने बाबूजी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह, अभिषेक झा, अंजुम आरा, अनुप्रिया समेत पार्टी के सभी प्रवक्ताओं ने ‘बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना’ जिसे केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है, इसको लेकर केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

एक दिन पहले मंगलवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयन्ती के अवसर पर जदयू द्वारा ‘पंचायत स्तरीय भीम चैपाल कार्यक्रम के आयोजन सम्बंधित तैयारियों को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रमंडीलय कार्यक्रम प्रभारी शामिल थे। बैठक में यह निर्णय किया गया कि डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर 13 अप्रैल की संध्या को प्रदेशभर के सभी पंचायतों में दीप प्रज्वलित कर प्रकाशउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा एवं 14 अप्रैल को सभी पंचायतों में बाबा साहेब भीमराव अंमेडकर की जयन्ती व्यापक रूप से मनायी जायगी।

साथ ही पार्टी द्वारा बाबा साहेब के संदेश पत्र एवं स्टीकर को प्रत्येक अनुसूचित जाति मोहल्ला तक लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक की संचालन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार निराला ने किया।

सरकार रहे या जाए, दंगाई बरदाश्त नहीं : तेजस्वी

By Editor