रविवार को देश भर में जेईई मेन का आयोजन हुआ. इस परीक्षा में बिहार के 54 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया. इस वृहत आयोजन में जहां प्रशासनिक स्तर पर बड़ी तैयारियां की गयी थीं वहीं रोजमाइन चैरिटबल ट्रस्ट ने बिहार के के अनेक केंद्रों पर छात्रों की सुविधा के लिए स्टाल की व्यवस्था की थी.

 

इस स्टाल पर उन्हें केंद्र की सूचना समेत पानी जैसी बुनियादी सहूलतों को मुफ्त आयोजन किया था.

ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अम्बर ने बताया कि ऐसे हालात में जब देश भर में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल है ऐसी पहल समाज के विभन्न वर्गों को आपस में जोड़ने का यह प्रयास था. उन्होंने कहा कि हामारी युवा पीढ़ी को आपसी सौहार्द का संदेश देना जरूरी है इसी उद्देश्य से रोजमाइन चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह कदम उठाया था.

 

अम्बर ने कहा कि आज के युवाओं में शिक्षा के प्रति काफी ललक है ऐसे में उनके मन में आपसी भाईचारे की भावना जागृत करना और उसे प्रगाढ़ करना हमारी जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि जेईई मेन देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों में नामाकन के लिए आयोजित होता है. इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. बिहार से इस परीक्षा में 54 हजार छात्र शामिल हुए हैं.

 

 

By Editor