जिसके रहम से MLC बने, मंत्री बने, उसे ही विफल बताएंगे सुमन

राजनीति की आंखों में पानी नहों होता। जिस तेजस्वी यादव ने MLC बनाया, अब उसी तेजस्वी की विफलता गिनाएंगे बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन।

बिहार सरकार में मंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन का नया एलान कुछ सोचने के लिए मजबूर करता है। उन्हें लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों का वोट देकर एमएलसी बनाया। एमएलसी बनने के कुछ महीने के भीतर ही वे भाजपा-जदयू खेमे में चले गए। फिर मंत्री बन गए। जिनके रहम पर वे एमएलसी बने, अब उन्हीं की विफलता का आंकड़ा जुटा रहे हैं। आज राज्य के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एलान किया कि वे तेजस्वी यादव की विफलता के प्वाइंट्स तैयार कर रहे हैं। इसे उन्होंने रिपोर्ट कार्ड नाम दिया है। कहा कि तेजस्वी यादव का रिपोर्ट कार्ड उनके पिता जीतन राम मांझी जारी करेंगे।

अब तक सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करती रही है। पूरी सत्ता उसके पास होती है। राज्य का खजाना और पूरा प्रशासन उसके पास होता है। लोग भी जानना चाहते हैं कि सरकार ने क्या किया। मंत्री सुमन को रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए था कि मंत्री बनने के बाद उन्होंने दलितों के लिए क्या किया, लेकिन वे तो विपक्ष का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं।

हम प्रमुख और मंत्री सुमन की घोषणा पर राजद ने तंज कसा है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा-संतोष मांझी जी रिपोर्ट कार्ड में कृपया यह भी जरूर उल्लेख कीजिएगा कि किसकी कृपा से आपको बिहार विधान परिषद का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

जिसने एमएलसी बनाया, उसी को विफल बताने में लगे हैं मंत्री जी। इसे ही कहते हैं आंखों का पानी सूख जाना। राजनीति में नैतिकता पहले पूरी नहीं थी, लेकिन यह तो नया अध्याय है। होना तो यह चाहिए था कि सुमन को तेजस्वी के प्रति नरम रुख ऱखना चाहिए था, उन्हें अपना अतीत याद रखना चाहिए था, पर वे तो लगता है सबकुछ भूल गए। क्या इस तरह भूले व्यक्ति के इर्द-गिर्द एहसान को याद रखनेवाले लोग जमा होंगे?

IPS अमिताभ ठाकुर का मोबाइल मिला, UP पुलिस को करेंगे बेनकाब

By Editor