कहां जाएं मरीज, घोड़ासहन स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन यहां लटका रहता है ताला। मरीज प्राइवेट में इलाज कराने को हो रहे मजबूर।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलवा बाजार में ताला लटका रहता है। भेलवा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं है। दूसरा स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोग जाते हैं और ताला लटका देखकर लौट जाते हैं। इससे मरीजों को प्राइवेट में इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है। इससे गरीब मरीजों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है।

क्षेत्र के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का खुलना बहुत जरूरी है। जिससे बीमार लोगों का इलाज हो सके लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगने से आम लोगों के ऊपर इसका असर बुरा प्रभाव डाल रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं हो रहा है। उसमें ताला लटका रहता है लोग वहां जाकर इलाज कराने के बजाय मायूस होकर अपने घर लौट जाते हैं। यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवा बाजार प्रखंड घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण में बना हुआ है। इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में जब भी जाएं किसी डॉक्टर से दर्शन होना मुहाल है।

भारतीयता की जीत : छात्र को ‘terrorist’ कहने वाला प्रोफेसर सस्पेंड

By Editor