कोरियन दूतावास मंत्री ने बेगूसराय के कैसर रेहान को आई. डी. एस. ओ. अवार्ड से किया सम्मानित।

बेगूसराय से संवाददाता:मोहम्मद कौनैन

इंडियन दोजांग स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में बेगूसराय जिले के ब्लूआरा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान को ग्रैंड मास्टर चोई जोंग हो दक्षिण कोरिया भारत  के दूतावास और ग्रैंड मास्टर जीहुंगली साउथ कोरिया ने सम्मानित किया ।

ज्ञात हो कि केैसर रेहान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकॉक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था ।ताइक्वांडो के क्षेत्र में लगातार अच्छे प्रदर्शन को लेकर बिहार की तरफ से कैसर रेहान को आई डी एस ओ अवार्ड सम्मान के लिए बुलाया गया था ।

ये आयोजन आई डी एस ओ के डायरेक्टर मास्टर परबन सायकीया के द्वारा आयोजित किया गया था इस स्वर्णिम उपलब्धि पे कोच माजिद खान ,चैंप ताइक्वांडो एकेडमी की डायरेक्टर पूजा कुमारी ,अमीन हमजा, सजग सिंह, शंभू देवा, रिवर वैली के डायरेक्टर आरएन सिंह ,डॉक्टर मुसर्रत कैफ, डॉ अरुण कुमार ,सागर कुमार डागूर आदि लोगों ने इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा भविष्य में इसी तरह आप अपने जिला राज्य भारत का नाम रोशन करते रहें हमारी शुभकामना हमेशा आपके साथ है

By Editor