किसान आंदोलन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कतरीसराय में किसान आंदोलन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ से संजय कुमार

नालंदा जिले के कतरी सराय प्रखंड के छाछु बीघा में आज किसान सभा द्वारा किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों को उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर तथा दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

किसान नेता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जब सड़कें सुनसान हो जाती है, तो संसद आवारा हो जाती है। इसलिए संसद को कंट्रोल करने के लिए किसानों को किसान विरोधी बिल के खिलाफ सड़कों पर आने का आह्वान किया और शहीद किसानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

जिला किसान नेता राम स्नेही सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कतरी सराय प्रखंड पर किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने का किसानों से आग्रह किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ किसान नेता महेश्वरी प्रसाद सिंह, किसान सभा कतरी सराय के अंचल अध्यक्ष दिनेश सिंह, पवन सिंह मनोरंजन सिंह, दयानंद सिंह, सुभाष चंद्र, नुनु लाल सिंह, राजेंद्र शर्मा ,राम कुमार ठाकुर सहित अन्य किसान भी शामिल हुए।

By Editor