कुढ़नी : सुशील मोदी की सभा में 50 कुर्सियां, छह रह गईं खाली

कुढ़नी : सुशील मोदी की सभा में 50 कुर्सियां, छह रह गईं खाली

बिहार BJP के सबसे ज्यादा बोलनेवाले नेता सुशील मोदी गुरुवार को कुढ़नी में थे। उनकी सभा में 50 कुर्सियां थीं, जिनमें छह खाली रह गईं। इसका क्या अर्थ है बताइए?

पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील मोदी गुरुवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। उनकी सभा के लिए आयोजकों ने 50 कुर्सियां रखी थीं। इससे लगता है कि खुद आयोजकों को भी अपने नेता सुशील मोदी की सभा का अंदाजा था। हद तो तब हो गई, जब 50 कुर्सियां भी भर नहीं पाईं। छह कुर्सियां खाली रह गईं। यह नौकरशाही डॉट कॉम नहीं कह रहा, बल्कि खुद बिहार भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी ने फोटो सोशल मीडिया में डाला है, जिसमें कोई भी गिन सकता है।

बिहार भाजपा के सबसे बड़े नेता की सभा में उपस्थित लोगों को कोई भी गिन सकता है। सौ से कम ही लोग सुनते दिख रहे हैं। इसका क्या अर्थ है बताइए?

भाजपा के सबसे ज्यादा बोलने वाले नेता सुशील मोदी हाल में गुजरात में भी चुनाव प्रचार करने गए थे। हालांकि उन्होंने वहां से अपनी किसी सभा का फोटो साझा नहीं किया, बल्कि कुछ लोगों के साथ मिलते हुए फोटो जारी किया था। गुजरात से ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी सभा में खाली कुर्सियां दिख रही हैं। लेकिन कुढ़नी में तो हद हो गई। यहां उनकी पार्टी ने सिर्फ 50 कुर्सियां रखीं, वह भी नहीं भर पाईं।

50 कुर्सियां भी नहीं भर पाने का कारण क्या भाजपा की घटती लोकप्रियता का प्रमाण है या सुशील मोदी के प्रति कुढ़नी के मतदाताओं की उदासीनता है।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता की सभा में जितने लोग हैं, उससे कई गुना ज्यादा लोग राजद के किसी भी नेता-विधायक के चाय दुकान पर खड़े होने पर जमा हो जाते हैं। तेजस्वी यादव सड़क किनारे कहीं खड़े हो जाएं, तो उसकी बात ही क्या!

कुढ़नी में Nitish और Tejashwi की शुक्रवार को संयुक्त सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*