कुशवाहा ने बनायी मानव कतार, कहा- “बदलिए सरकार, बदलेगा बिहार”; नीतीश को गरीबों की चिंता नहीं.

दीपक कुमार ठाकुर
(बिहार ब्यूरो चीफ)

पटना: अब राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख व उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को बिहार में मानव कतार बनायी।

 

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना के मिलर स्‍कूल के कैंपस में शिक्षा व रोजगार की मांग को लेकर बनाई गई इस मानव कतार में काफी संख्‍या में लोग पहुंचे।

 

वहीं, बड़े-बड़े स्‍लोगनों के साथ कतार में पोस्‍टर भी लगाए गए थे। इतना ही नहीं, अन्‍य जिलाें में भी कतार बनायी गयी।

पटना के मिलर स्‍कूल के कैंपस में लगाई गई मानव कतार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता माधव आनंद समेत तमाम वरीय नेता शामिल हुए।

मौके पर कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह चौपट हो गई है। केंद्र और बिहार सरकार ने शिक्षा को बर्बाद कर दिया है।

By Editor