राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिली है।

पटना । राजद को एक ही दिन में छप्पर फाड कर खुशियां मिली है। सबसे पहले तेजस्वी को अवमानना मामले में कोर्ट से राहत मिली। फिर राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनने का पत्र मिला। तीसरी खुशी सबसे बड़ी खुशी रही। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिली है। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत ने यह फैसला सुनाया। लालू प्रसाद की ओर से बीमारियों का इलाज कराने के लिए हाईकोर्ट से प्रोविजनल बेल मांगी गई थी।
न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में लालू प्रसाद के प्रोविजनल बेल पीटिशन पर बीते शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध भी कर लिया गया था, लेकिन अचानक अधिवक्ताओं के हड़ताल पर चले जाने के कारण सुनवाई टल गयी।
उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट में चारा घोटाला से संबंधित याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होती है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में हाइकोर्ट के द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद लालू प्रसाद की ओर से प्रोविजनल बेल पीटिशन दायर किया गया। इसमें बीमारियों के इलाज के लिए तीन माह के प्रोविजनल बेल की मांग की गई थी।

By Editor