Lalu को किडनी डोनेट करेंगी रोहिणी, लोग कह रहे धन्य हो बेटी

Lalu को किडनी डोनेट करेंगी रोहिणी, लोग कह रहे धन्य हो बेटी

Lalu Prasad को बेटी रोहिणी किडनी डोनेट करेंगी। चारों तरफ से रोहिणी के निर्णय की सराहना हो रही है। नई किडनी मिलने से लालू प्रसाद को मिलेगा नया जीवन।

राजद अध्यक्ष Lalu Prasad को उनकी बेटी Rohini Acharya अपनी किडनी डोनेट करेंगी। रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं, जहां उनके पिता किडनी ट्रांसप्लाट के लिए गए थे। रोहिणी के इस निर्णय की सभी सराहना कर रहे हैं। लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा-रोहिणी जी का यह त्याग और स्नेह सफल हो और लालू जी दीर्घायु हों। एक ट्विटर यूजर रानी सहनी ने लिखा- अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो। तुम श्रृष्टि हो,तुम रचयिता हो, तुम अन्न पूर्णा हो। तुम जीवन दायिनी हो,बेटी तुम्हें प्रणाम। इसके साथ ही सोशल मीडिया में कई लोग लालू प्रसाद को अपनी किडनी दान करने की पेशकश कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि रोहिणी ने देशभर की बेटियों का मान बढ़ाया है।

74 वर्षीय लालू प्रसाद लंबे समय से किडनी रोग से ग्रस्त हैं। अब किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय रह गया था। अब यह जानकारी मिल रही है कि उनकी बेटी अपनी किडनी दान करेंगी। इसके बाद लालू प्रसाद को एक तरह से नया जीवन मिल जाएगा। वैसे भी देश के जो हालात हैं, उसमें लालू प्रसाद की सक्रियता देशहित में जरूरी है।

लालू प्रसाद फिलहाल दिल्ली में हैं। अभी तक यह सपष्ट नहीं हो सका है कि किडनी ट्रांसप्लांट कब होगा। ज्यादा उम्मीद है कि ट्रांसप्लांटेशन का कार्य सिंगापुर में ही होगा।

वीडियो बता रहा तेजस्वी को सिंहासन सौंपने को नीतीश तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*