अक्‍सर सात जन्‍मों तक लोगों से मिलने की बात तो बहुत होती है, मगर ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब कोई सात जन्‍म तक न मिलने की बात करे. लेकिन सियासत ऐसी चीज है, जहां कुछ भी संभव है. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस बात का ऐलान ट्विटर के जरिये किया है कि वे नीतीश कुमार को सात जन्म में भी साथ नहीं मिलायेंगे.

नौकरशा‍ही डेस्‍क

सृजन घोटाला के बहाने लालू ने आज ट्विट कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा डरपोक बताया और लिखा – ‘नीतीश बहुत बड़ा डरपोक है. सृजन घोटाले में नाम आने से भाग गया. जनादेश की डकैती कर जनता को धोखा दिया है. सात जन्म में भी उसे साथ नहीं मिलायेंगे.

बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद ने  सृजन घोटाले के मुख्‍य आरोपियों की हत्‍या, उनके घरों से हो रहे कागजात की चोरियां और फरार आरोपियों को लेकर नीतीश कुमार की चुप्‍पी पर सवाल उठाये थे. उन्‍होंने कहा था कि इस घोटाले में असली गुनहगारों को बचाने के लिए सरकार ने सीबीआई जांच अधिकारी को बदलवाया है, जो इनकी गहरी संलिप्‍तता का प्रमाण है.

 

By Editor