साढ़े तीन साल की सजा पूरी करते हुए आरजेडी प्रेसिडेंट लालू प्रसा माली की भूमिका निभायेंगे. इसके तहत उनकी जिम्मेवारी फूलों का रखरखाव और पानी पटनाना होगा. इसके एवज उन्हें हर रोज 93 रुपये मिलेंगे.

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में कल सीबीआई कोर्ट ने आरजेडी प्रेसिडेंट को साढ़े तीन साल की सजा मुर्रर की है. इसके अलावा उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

जेल में रहने के पीरियड में हर व्यक्ति के जिम्मे कोई ना कोई काम सौंपा जाता है. उसके एवेज में पैसे भी मिलते हैं.

चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो के अलावा अन्य 15 व्यक्तियों को सजा मिली है. इनमें छह लोगों को सात साल की सजा मिली है जबकि बाकी को साढ़े तीन साल की सजा मिली है.इनमें लालू भी शामिल हैं. सात की सजा जिन छह लोगों को मिली है उनमें पूर्व सांस जग ीश शर्म के अलावा कुछ आईएएस अफसर हैं. जिल मैनुअल के अनुसार सभी के जिम्मे कोई ना कोई काम सौंपा गया है.

By Editor