राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से महिलाओं के संबंध में उनके विवादास्पद बयान पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि श्री खट्टर से इस मामले में निश्चित रुप से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। श्रीमती शर्मा ने ट्वीट किया कि  उनकी कल्पना महिलाओं पर, उनके रंग पर आैर उनके चेहरे पर क्यों सिमट जाती है? वे महिलाओं के बारे ऐसा कैसे बोल देते हैं? लोग उन्हें सत्ता क्यों सौंप देते हैं? मैं निश्चित रुप से उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए कहूंगीं।” हालांकि श्रीमती शर्मा ने अपने ट्वीट में श्री खट्टर का उल्लेख नहीं किया।

श्री खट्टर ने हरियाणा के फतेहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लिंगानुपात पर टिप्पणी की और बिहार तथा कश्मीरी लड़कियों का उल्लेख किया। उनके इस बयान पर विरोधी दलों ने कड़ा विरोध किया। बयान के लिए ट्वीटर पर भी उनकी अालोचना हो रही है। इस बीच श्री खट्टर ने अपना पूरा बयान सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है और कहा कि उनके बयान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है और संदर्भ से अलग हटकर दिखाया जा रहा है।

श्री खट्टर ने ट़्वीट किया कि कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक तथा तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिये मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ। बेटियाँ हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियाँ हमारी बेटियाँ हैं।

By Editor