वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने बांधी कांग्रेस नेता शाकिर अली की कलाई में राखी

पटना के कुम्हरार विधानसभा के कांग्रेस के प्रबल प्रत्याशी शाकिर अली की कलाई में वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने राखी बांधी और उनके राजनीतिक करियर में पूरा समर्थन का भरोसा दिलाया.

वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने बांधी कांग्रेस नेता शाकिर अली की कलाई में राखी
वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने बांधी कांग्रेस नेता शाकिर अली की कलाई में राखी

इस अवसर पर माला सिन्हा के पति व चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष सितेश रमण भी मौजूद थे. माला सिन्हा और उनके पति ने शाकिर अली के राजनीति जीवन में सफलता की कामना करते हुए उन्हें अपना पूर्ण समर्थन जताया.

गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कायस्थ्य मुस्लिम राजनीतिक समीकरण के नजरिये से इसे देखा जा रहा है.

शाकिर अली कुम्हारार असेम्बली चुनाव की कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इस अवसर पर माला सिन्हा के आवास पर शाकिर अली के साथ पटना महानगर कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि रंजन यादव , कंकड़ बाग़ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ध्रुव कुमार एवं अनेकों कांग्रेस नेता मौजूद थे.

हालांकि शाकिर अली ने कहा कि राखी भाई बहन के प्यार का प्रतीक है और राखी बंधवाने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.

गौरतलब है कि कुम्हरार विधान सभा में कायस्थों की निर्णायक आबादी है और यह समाज आम तौर पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है.

शाकिर अली कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वह 2020 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वह पिछले 22 वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

By Editor