मंसूरी महापंचायत ने गोल्ड मेडलिस्ट तमन्ना का किया अभिनंदन

राष्ट्रीय मंसूरी महापंचायत ने बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट तमन्ना का किया अभिनंदन। राष्ट्रीय खेलों में बिहार का नाम रोशन करेगी।

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो प्रखंड के सेम रहिया में बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती की गोल्ड मेडल विजेता तमन्ना मंसूरी को राष्ट्रीय मंसूरी महापंचायत पूर्वी चंपारण के तत्वधान में स्वागत-अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में राष्ट्रीय मंसूरी महापंचायत के जिला अध्यक्ष फिरोज मंसूरी सचिव परवेज मंसूरी उपाध्यक्ष आशिक मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर शरीफ मंसूरी उपसचिव अताउल्लाह मंसूरी जिला पार्षद साबिर हुसैन जावेद भाई सहित अन्य लोग शामिल थे।

मालूम हो कि हाल में बिहार राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के सेमरिया गांव की क्लास 7 की छात्रा तमन्ना ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस खबर से पूरे जिले में खुशी है। तमन्ना राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहराने के बाद अब नेशनल खेलने की कठिन तैयारी में लग गई हैं। तमन्ना का कन्फिडेंस लेवल हाई है और उसे भरोसा है कि वह नेशनल में बिहार का मान बढ़ाएगी।

बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती : चंपारण की तमन्ना मंसूरी को गोल्ड

तमन्ना मास्टर मोहिबुल हक की पौत्री तथा मोइनुल हक व मोस्तकिमा खातून की बेटी है। तमन्ना के गोल्ड मेडलिस्ट बनने के बाद न सिर्फ परिवार में, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है। सभी तमन्ना को आगे बढ़ने की शुभकामना दे रहे हैं।

तेजस्वी ने भरी सभा में भाजपा सांसदों को किया पानी-पानी

By Editor