मंत्री बनने के बाद नरकटिया पहुंचे डॉ. शमीम, हुआ स्वागत

राजद नेता डॉक्टर शमीम अहमद मंत्री बनने के बाद पहली बार नरकटिया अपने विधान सभा क्षेत्र पहुंचे, तो पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने किया स्वागत। कहा, होगा विकास।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के विधानसभा क्षेत्र नरकटिया से निर्वाचित राजद नेता डॉक्टर शमीम अहमद राजद के टिकट पर दो बार चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। महागठबंधन के सरकार बनते ही डॉक्टर शमीम अहमद को गन्ना उद्योग मंत्री बनाए जाने पर राजद में खुशी की लहर है। गन्ना उद्योग मंत्री अपने विधानसभा नरकटिया क्षेत्र में आने की लोगों को सूचना मिली तो पूरा क्षेत्र खुशियों में सराबोर हो गया। हर जगह चौक चौराहे पर गन्ना उद्योग मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद की चर्चा होने लगी है। राजद के हजारों नेता तथा समर्थक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर डॉक्टर शमीम अहमद के निवास स्थान पर पहुंच कर बधाइयां तथा शुभकामनाएं दे रहे थे।

गन्ना उद्योग मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। हजारों हजार की संख्या में लोग पहुंचकर माला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत में जुटे हुए थे। लोगों को उम्मीद जगी है कि गन्ना उद्योग मंत्री क्षेत्र में विकास की दरिया बहाएंगे। माननीय विधायक के मंत्री बनने से पक्ष विपक्ष के सभी लोगों में खुशी है। हमारे क्षेत्र के विधायक मंत्री बने हुए हैं,। दूर-दूर से आए गणमान्य नेताओं ने माला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत किया है। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता कपिल देव राय कन्हैया कुमार शर्मा, राम पुकार राय , मोतिहारी जिला से खुर्शीद आलम, तुरकौलिया से अवधेश यादव रविंद्र कुशवाहा जनता परेश अख्तर हुसैन तथा बहुत संख्या में दूर-दूर से आए गणमान्य नेता माला पहनाकर बुके देकर गन्ना उद्योग मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद को बधाइयां दीं।

BJP में हड़कंप : पिछले मंत्री के कार्यों की होगी जांच : कांग्रेसी मंत्री

By Editor