मार्च में होगा वशिष्ठ नारायण टूर्नामेंट, खेलेंगे कई रणजी खिलाड़ी

युवा क्रिकेटरों के लिए नए सीजन में एक और बड़ा मौका मार्च में मिल रहा है। वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट में राज्य के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

आज रामाशीष शर्मा ट्रस्ट, पटना के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पटना बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप मीडिया कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि इस बैठक में टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष सह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुश्री योशिता पटवर्धन, संयोजक पवन सिंह, बीसीए पैनल अंपायर मनीष रंजन, मंटू सिंह, संतोष कुमार आदि शामिल हुए।

सीनियर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का दो दिवसीय ट्रायल 16 से

बैठक में काफी गहन विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए मार्च के पहले सप्ताह से “वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप” का आयोजन राजधानी पटना के प्रतिष्ठित खेल मैदान पर किया जाएगा।

बिहार क्रिकेट टीम बेंगलुरु रवाना, कोच ने कही खास दो बातें

टी-20 फॉर्मेट पर आधारित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। इन सभी टीमों को दो पुल में बांटकर एक दिन में दो लीग मैच खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में बिहार के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ-साथ बिहार के कई नामी-गिरामी रणजी व स्टेट खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। बड़े खिलाड़ियों के मैच खेलने के कारण बिहार के नवोदित खिलाड़ियों को इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

इससे पहले बीसीए सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन की घोषणा कर चुका है। 16 और 17 फरवरी को महिला खिलाड़ियों का ट्रायल होना तय है। इसमें राज्य भर की महिला खिलाड़ी ट्रायल देंगी। इस तरह नए सीजन में पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही महिला क्रिकेटरों के लिए भी बीसीए बड़े मौके दे रहा है।

By Editor