शखबरी: मिथिला का ‘पाग’ अंग्रेजी शब्दकोश में हुआ दर्ज

दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख,( नौकरशाही डॉट कॉम)

दरभंगा:मिथिला की आन-बान और शान का प्रतीक ‘पाग’ जिस पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया है उसे अब अंग्रेजी शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है।

 

मैकमिलन डिक्शनरी ने हाल ही में ‘पाग’ शब्द को शामिल किया है। मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को एक ऐसी टोपी (हेडगेअर) के रूप में बताया गया है जिसे भारत के मिथिला क्षेत्र के लोग पहनते हैं।

पाग पर डाक टिकट भी जारी हो चुका है

डिक्शनरी में बताया गया है कि पाग पहनने की सदियों पूर्व की परम्परा की रक्षा के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन द्वारा ‘पाग बचाओ’ अभियान चलाया गया था।

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने बताया कि मिथिला की संस्कृति के इस प्रतीक को मान्यता प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 2017 में पाग पर डाक टिकट जारी किया था।मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को शामिल किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनकी संस्कृति की पहचान से अब अंग्रेजी भाषा के लोग भी अवगत होंगे।

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने बताया कि मिथिला की संस्कृति के इस प्रतीक को मान्यता प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 2017 में पाग पर डाक टिकट जारी किया था।

मधुबनी स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाने वाले कलाकार होंगे सम्मानित

मैकमिलन डिक्शनरी में पाग को शामिल किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनकी संस्कृति की पहचान से अब अंग्रेजी भाषा के लोग भी अवगत होंगे।

 

डॉ. झा ने बताया कि मैथिल समुदाय में पाग पहनने की परंपरा अति प्राचीन काल से है और इसे मिथिला की संस्कृति में सम्मान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में पेड़-पौधों की पत्तियों से पाग बनाया जाता था

By Editor