देश में मोब लिंचिंग की लगातार होती घटनाओं के बाद ताजा घटना कर्नाटक के बिदार में सामने आयी है. गूगल कम्पनी में काम करने वाले इंजीनियर मोहम्मद आजम(32) को बच्चा चुराने के आरोप में लोगों ने पीट कर मार डाला है.
दक्कन क्रोनिकल के अनुसार मोहम्मद आजम अपने तीन साथियों के साथ एक समारोह में बिदार जा रहे थे. इसी क्रम में उन लोगों ने चाय पीने के लिए अपनी कार रास्ते में रोकी. वहां स्कूल के बच्चे अपनी छुट्टी के बाद घर जा रहे थे. मोहम्मद आजम का एक दोस्त जो कतर का रहने वाला था बच्चों से मिले और वहां से लाये हुए चाकलेट बच्चों को देने लगे. इसे देख लोगों ने उन्हें बच्चा चोर होने का शोर किया. इस डर से वे लोग भागने लगे. इसी बीच व्हाट्स ऐप के जरिये लोगों ने चारों ओर मैसेज भेज दिया. कुछ दूर जाने के बाद भीड़ ने उनकी गाड़ी रोकी और उन्हें पीट पीट कर मारने लगे.
 
मोहम्मद आजम हैदराबाद के रहने वाले थे.
उधर एनडीटीवी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डर से जब मोहम्मद आजम अपनी कार से भागने लगे तो कुछ लोगों ने उसका विडियो बना कर जल्दी से व्हाट्स ऐप ग्रूप में डाल दिया. इसके बाद अगले गांव के लोगों ने मोटर साइकिलों से कार का पीछ करने लगे. रास्ते में कार को रुकवाया और मोहम्मद आजम और उनके तीन साथियों को पीटने लगे. इस क्रम में मोहम्मद आजम की मौत हो गयी.
 
आजम के परिवार वालों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे इस मामले को कर्नाटक सरकार के समक्ष उठाय और दोषियों को सजा दिलवाये. गौरतलब है कि मोहम्मद आजम की शादी तीन साल पहले हुई थी और उन्हें दो साल का बेटा है. आजम के भाई मोहम्मद अकरम ने कहा कि मेरे भाई ने स्कूली बच्चों को देख कर उनके प्रति अपना स्नेह जताया. लेकिन संगठित रूप से उन्हें बच्चे का किडनेपर घोषित कर दिया गया. 

By Editor