जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान इन दिनों जिले के डीएम से नाराज बताये जा रहे हैं. उनकी नाराजगी का कारण बस इतना है कि जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर उनकी जनता दरबार में नहीं जाते हैं. इसी से खफा युवा सांसद ने जिलाधिकारी पर काम न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर दी. 

नौकरशाही डेस्क

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिराग ने कहा कि जिलाधिकारी को विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं है. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. मीडिया को भी सूचित कर दिए हैं. किंतु, अब तक नीतीश कुमार की ओर से कोई आश्वासन चिराग पासवान को नहीं मिला है.

चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान के बेटे हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में जुमई से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अब जब कि एक बार फिर चुनावी समर नजदीक आ रहा है, ऐसे में चिराग ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी. जानकर कहते हैं कि चुनावी मौसम को देखते हुए चिराग इन दिनों जनता के बीच एक्टिव हुए हैं और इसी क्रम में वो जनता दरबार लगा कर मामलों का निपटारा ऑन स्पॉट कर लोगों के बीच जमना चाहते है.

इसी क्रम में उनकी इक्षा है कि जिलाधिकारी भी वहाँ मौजूद रहें.

By Editor