मुम्बई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार

अर्नब गोस्वामी

मुम्बई की अलीबाग पुलिस ने रिपब्लिक के एडिटर अर्नब गोस्वामी को आज सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एक महिला एंटिरियर डिजाइनर और उनकी मां द्वारा खुदकुशी करने से जुड़ी है. आरोप है कि पुलिस ने गोस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन दो महिलाओं को खुदकुशी के लिए उकसाया था.

पुलिस कमिशनर संजय मोहिते ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

एंटेयरियर डिजायनर अन्या नायक और उनकी मां ने 2018 में खुदकुशी कर ली थी. उस समय एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें नायक ने लिखा था कि वह और उनकी मां आत्महत्या करने पर मजबूर हैं क्योंकि अर्नब गोस्वामी ने उनके 5 करोड़ चालीस लाख रुपये जो बकाया थे, उसे नहीं दिया.

मई 2020 में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मृतक के परिवार ने उनसे आग्रह किया था कि इस मामले की फ्रेश जांच की जाये. क्योंकि पुलिस ने इस मामले में ईमानदारी से जांच नहीं की थी.

रिपब्लिक टीवी ने इस आरोप का तब खंडन किया था.

अर्नब की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि संस्थानों पर हमला करने का आरोप वह भाजपा सरकार पर लगाते रहे हैं लेकिन प्रेस की स्वतंत्रता पर वह चुप हैं जबकि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी सरकार में है.

By Editor