तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इस पर कानून बनाने के लिए पार्लियामेंट में बिल पेश करने से उत्पन्न हालात पर गौर करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ  बोर्ड ने 24 दिसम्बर को बैठक बुलायी है.

इस बैठक में इस मामले पर आगे की रणनीति तय की जायेगी. बोर्ड के एक सूत्र ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया है कि इस मामले के कानूनी और शरीअत से जुड़े तमाम पहलुओं पर गौर किया जायेगा और तब इसी के मद्देनजर आगे की रणनीति तय की जायेगी

यह बैठक लखनऊ में दारुल उलूम नदवतुल उलूम में सुबह दस बजे से होगी. गौर हो कि 17 दिसम्बर को मुस्लिम बोर्ड ने सर्वदलीय बैठक बुला कर यह फैसला लिया ता कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार और अदालत के पक्ष सामने आने के बाद बैठक बुला कर इस पर गौर किया जायेगा. यह बैठक मुस्लिम बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसन नदवी के नेतृत्व में होगी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैर कानूनी करार देते हुए केंद्र सरकार से कहा ता कि वह जरूरी समझे तो इस मामले पर कानून बना सकता है. इस बीच संसद में पेश बिल में इस बात का प्रस्ताव रखा गया है कि एक बार में तीन तलाक कहने पर तीन साल की सजा दी जा सकती है.

 

By Editor