अनुच्छेद 370 हटाने का स्वागत, अब 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर दलित मुसलमानों को बराबरी का अधिकार मिले

kamal Ashraf
kamal Ashraf

युनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का पुरजोर खैरमकदम किया है. साथ ही मोर्चा ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी सरकार अनुच्छेद 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध को हटा कर दलित मुसलमानों को भी आरक्षण का अधिकार दे.

मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता कमाल अशरफ राइन ने आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 341(1950 का राष्ट्रपति अध्यादेश ) मे भी कांग्रेस की ही सरकार ने धार्मिक प्रतिबंध लगाया था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि एक और एतिहासिक फैसला लें और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध समाप्त कराएं ।

कमाल अशरफ ने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति से कश्मीर में, गैरकश्मीरियों का पर्यटन की तरफ रुझान बढ़ेगा. इससे राज्य की तरक्की होगी.

कमाल अशरफ ने कहा कि  अगामी 10 अगस्त को मोर्चा के कार्यकर्ता जनतर मनतर, नयी दिल्ली में इस दिन को ना- इनसाफी दिवस के रूप में मनाएंगे।

 

By Editor