मुस्लिम डॉक्टर्स की पहल, NIIT के लिए 25 तक करें रजिस्ट्रेशन

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स (एएमडी 2020) स्टूडेंट्स को बड़ा अवसर दे रहा है। जो स्टूडेंट्स NEET में शामिल होना चाहते हैं, वे 25 जून तक करें रजिस्ट्रेशन।

हर स्टूडेंट के अपने सपने होते हैं। आगर आपका सपना नीट (The National Eligibility cum Entrance Test (Undergraduate) है, तो आप एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स (एएमडी-2020) की पहल का लाभ उठा सकते हैं। आप 25 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एएमडी के सचिव डॉ. अतहर अंसारी के फोन नंबर 9431057091 तथा एकेडमिक इंचार्ज टीआई आजाद से 8789555848 फोन नंबर संपर्क कर सकते हैं।

इस संस्था के चीफ पेट्रन हैं डॉ (प्रो) अहमद अब्दुल हई, प्रेसिडेंट हैं डॉ (प्रो) एम आलम तथा मेंटर और गाइड हैं पूर्व डीजीपी तथा सुपर थर्टी के संस्थापक अभयानंद।

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डाक्टर्स (एएमडी) राज्य के स्टूडेंट्स के टैलेंट को विकसित करने, उन्हें जीवन में अपने सपने साकार करने में मदद करनेवाली संस्था है। इस संस्था के चीफ पेट्रन हैं डॉ (प्रो) अहमद अब्दुल हई, प्रेसिडेंट हैं डॉ (प्रो) एम आलम तथा मेंटर और गाइड हैं पूर्व डीजीपी तथा सुपर थर्टी के संस्थापक अभयानंद। तीनों नाम बिहार ही नहीं, देश में ख्यात है। सुपर थर्टी के संस्थापक रह चुके पूर्व डीजीपी अभयानंद एएमडी-2020 के गाइड हैं, तो इस बात को समझा जा सकता है कि कितनी उच्च स्तर की तैयारी यहां कराई जाती है।

AMD ने महामारी में शुरू की डॉक्टरों की फ्री आनलाइन सर्विस

दो साल का ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स तथा दो साल का रेजिडेंशियल फाउंडेशन कोर्स के लिए समय रहते रजिस्ट्रेशन कराएं, क्योंकि यहां 20-20 गर्ल्स और ब्वायज के लिए ही सीटें हैं। अब तक अनेक छात्र और छात्राएं एएमडी-2020 से कोचिंग करके अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं। ऑनलाइन और रेजिडेंशियल कोचिंग दोनों की सुविधा यहां हैं। हर विषय के श्रेष्ठ टीचर्स बच्चों को गाइड करते हैं। एएमडी-2020 से जुड़कर अनेक स्टूडेंट्स अपना सपना पूरा कर चुके हैं।

AMD की फ्री कोचिंग से गरीब छात्राएं बन रहीं डॉक्टर

By Editor