नौकरी के सवाल पर प्रधानमंत्री चुप रहे, नीतीश ने किया बड़ा एलान

नौकरी के सवाल पर प्रधानमंत्री चुप रहे, नीतीश ने किया बड़ा एलान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भले ही हर साल दो करोड़ रोजगार की चर्चा नहीं की, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान। 20 लाख नौकरी देंगे।

आज देशभर की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर थी। वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भले ही हर साल दो करोड़ रोजगार पर चर्चा नहीं की, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि 10 लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त भी दस लाख नौकरी दी जाएगी। उनकी घोषणा के बाद जदयू-राजद खेमे में उत्साह फैल गया है, वहीं भाजपा समर्थक बैकफुट पर दिख रहे हैं। कल तक जो भाजपा समर्थक तेजस्वी यादव से उनके 10 लाख नौकरी के वादे पर सवाल कर रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान के बाद कह रहे हैं कि इतनी नौकरी के लिए पैसा कहां से लाएंगे। साफ है वे बैकफुट पर दिख रहे हैं।

भाजपा से अलग होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार किसी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके इतने बड़े एलान से समझा जा सकता है कि महागठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव की किस तरह तैयारी कर रहा है। रोजगार के बाद जल्द ही, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था के लिए भी बड़े एलान हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री के एलान का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा-अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी। जज़्बा है बिहारी जुनून है बिहार उत्तम बिहार का सपना करना है साकार दो महीने में दिखेगा काम।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा-दो महीने में ही परिणाम दिखाई पड़ने लगेगा।

राजद प्रवक्ताओं की सूची में फिर जुड़ा मृत्युंजय तिवारी का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*