बिहार विधानमंडल के 26 जुलाई तक चलने वाले मॉनसून सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए सत्तारूढ़ राजग विधानमंडल दल की आज बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य शामिल हुये।

मुख्यमंत्री श्री कुमार की अध्यक्षता में राजग विधानमंडल दल की हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत अन्य नेता उपस्थित थे। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि सरकार ने मॉनसून सत्र के दौरान बिहार विधानमंडल के दोनों सदन में विपक्ष की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दे का जवाब और सवाल तैयार किये हैं।

 

उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार समाज के हर तबके का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बैठक में चर्चा की गई कि कैसे राजग के विधायक एवं विधान परिषद सदस्य लोकहित की रक्षा के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। साथ ही विपक्ष की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दों का जवाब कैसे देना है इसकी भी चर्चा हुई।

By Editor