ऐलान!JDU 115, BJP 112 ,HAM 7, VIP को मिली 9 सीटें

NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपने तमाम सहयोगियों के लिए सीटों का ऐलान कर दिया है.

इसके तहत 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर JDU लड़ेगी जबकि बीजेपी 112 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. महागठबंधन छोड़  एनडीए में आने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 9 सीटों पर तो जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी HAM 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

इस अवसर पर नीतीश कुमार ने खुल कर अपनी बात रखी औऱ कहा कि हमारे गठबंधन के बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है. जिसे जो बोलना है बोलता रहे. उधर सुशील मोदी ने स्पष्ट किया कि अमित शाह दर्जनों बार स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

गौरतलब है कि जेडीयू के कोटे में 122 सीटें गयीं हैं इसमें 7 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू देगा. जबकि बीजेपी 121 में 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी  को दी गई हैं.


बता दें कि इससे ठीक पहले आज बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे. बीजेपी नेता बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डेढ़ घंटे तक मुलाक़ात हुई.

प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा के बारे में नीतीश कुमार ने कोई सप्ष्ट बात नहीं कही.

By Editor