एनडीटीवी ने  इंडियन एक्सप्रेस की उस खबर  का खंडन किया जिसमें दावा किया गया है कि चैनल को स्पाइसजेट के चैयरमैन अजय सिंह 600 करोड़ रुपये में खरीदने वाले हैं।

 

द हिंदू ने एनडीटीवी के एक अधिकारी के हवाले से इस खबर को “पूरी तरह बेबुनियाद और इस खबर के एक एक शब्द को सच्चाई से परे” बताया है।

इंडियन एक्सप्रेस को एनडीटीवी के करीबी सूत्रों ने बताया था कि “सौदा पक्का हो चुका है।” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौदे के बाद एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत रह जाएगी और अजय सिंह के पास करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इंडियन एक्सप्रेस की यह खबर इसलिए भी चर्चा का कारण बन गयी क्योंकि एनडीटीवी का सम्पादकीय भाजपा सरकार का आलोचक माना जाता है. ऐसे में जब यह खबर फैली कि चैनल को भाजपा के 2014 चुनाव प्रचार में भूमिका अदा करने वाले अजय सिंह खरीद रहे हैं.

 

 

 

By Editor