वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस समारोह सह महिला कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान आज राजधानी पटना की सड़कों पर निषाद विकास संघ की महिलाएं शक्ति प्रदर्शन करेंगी. इनका पैदल मार्च अभियंता भवन से वीरचंद पटेल पथ, इनकम टैक्स गोलंबर तथा डाकबंगला चौराहा होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तक जायेगा.  

नौकरशाही डेस्‍क

उक्‍त जानकारी खुद निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने दी और दावा किया कि प्रदेश के राजनैतिक इतिहास में किसी एक जाति के महिलाओं द्वारा इतना विशाल पैदल मार्च कभी नहीं निकाला गया है. इस मार्च में निषाद समाज की हजारों महिलाएं शामिल होंगी. इस मार्च के जरिये निषाद समाज की महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित करेंगी.

उन्‍होंने कहा कि  निषाद विकास संघ तथा निषाद क्रांति की सफलता में समाज की माता-बहनों का योगदान अत्यंत अहम रहा है. निषाद आरक्षण की राह प्रशस्त करने में वे कंधे-से-कंधे मिलाकर चली हैं. हक़-अधिकार की लड़ाई में हर मोर्चे पर समाज की महिलाऐं आगे रही हैं. निषादों के अधिकार के लिए हमारे संघर्ष में उनकी भूमिका पुरुषों के बराबर ही महत्वपूर्ण रही है.

By Editor