केंद्र सरकार के बहुचर्चित नीति आयोग की वेबसाइट लॉंच हो गयी है. आयोग के उपाद्यक्ष डॉ अरविंद पनगारिया ने नयी दिल्ली में इसे लॉंच किया.

इस वेबसाइट को: http://www.niti.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर नीति आयोग के संविधान, काम और प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. आयोग ने इस वेबसाइट पर खुद के द्वारा तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट भी शेयर किया है.

इस वेबसाइट की एक खासियत यह भी है कि इसमें एक सेक्शन नीति ब्लॉग का है जिस पर आयोग द्वारा तैयार रिपोर्ट और इसके अदिकारियों के लेख प्रकाशित होंगे. हालांकि इस वेबसाइट के पूरी तरह से तैयार होने में अभी कुछ और समय लगेगा.

वेबसाइट की लॉंचिंग के अवसर पर नीति आयोग के सीईओ सिंधु श्री खुल्लर और इसके सदस्य बिबेक देबरॉय व वीके सरास्वत भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि नीति आयोग मोदी सरकार की महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक है. सत्ता संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने दशकों से काम कर रहे योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग के गठन का ऐलान किया था.

By Editor