हुआ ऐलान बिहार में लॉकडाउन समाप्त, जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यु

शर्तों के साथ बिहार में लॉकडाउन समाप्त, जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यु

लगभाग एक महीने से जारी बिहार में लॉकडाउन समाप्त होने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दी. इसमें बताया गया है कि अब मात्र रात में शाम सात बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यु लागू रहेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी औऱ निजी कार्यलय खुलेंगे. इसी तरह दुकानें भी शाम चार बजे तक खुलेंगी.

BPSC में सदफ की सफलता कैसे मौन क्रांति की नजीर है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर के जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लाकडाउन से कोरोरना संक्रमण में कमी आई है इसलिए लाकडाउन खत्म करते हुए शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यु जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ चार बजे शाम तक कार्यालय खोले जा सकेंगे जबकि दुनकाने पांच बजे तक खुली रहेंगी.

हालांकि स्कूल कालेज अभी नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थायें आनलाइन शिक्षा का कार्यक्रम चलायेंगे. दूसरी तरफ निजी वाहन चलाने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था एक सप्ताह के लिए की गयी है. बाद में इस मामले पर विचार करने के बाद आगे के फैसले लिये जायेंगे.. उन्होंने सलाह दी कि चूंकि अभी भी संक्रमण का खतरा है इसलिए भीड-भाड से पचने की आवश्यकता है.

By Editor