नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर मोहन भागवत की आड़ में बड़ा इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गोडसे को मानने वाले गांधीवादी हैं. तेजस्वी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश चाचा की मेहरबानियों के कारण ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बिहार का दौरा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि नाथु राम गोड़से ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. गोडसे के प्रति आरएसएस की सहानुभूति जगजाहिर रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार को गोडसे को मानने वाले गांधीवादी होने का आरोप विवाद पैदा कर सकता है.

तेजस्वी ने बिहार के लोगों को सावधान करते हुए कहा कि  सावधान रहिये, सतर्क रहिये.

इससे पहले रामनवमी के अवसर पर बिहार के दस से ज्यादा जिलों में भड़के दंगे के पीछ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को जिम्मेदार ठहराते हुए भी तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था.

तेजस्वी ने ट्विट किया कि ‘नीतीश चाचा की मेहरबानियाँ है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी फिर बिहार दौरे पर है। इसलिए सतर्क रहिए, सचेत रहिए, सावधान रहिए।

नीतीश चाचा को सिर्फ़ और सिर्फ़ कुर्सी की चिंता है। नीति, सिद्धांत और विचार तो कुछ है ही नहीं। नीतीश जी गोडसे को मानने वाले गांधीवादी है’।

 

गौरतलब है कि आरएसए प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों बिहार के तीन दिनों के दौरे पर हैं.

By Editor