बिहार सरकार का साइबर सेल अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या  भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ तत्परता के साथ एक्शन लेने और याथशीघ्र गिरफ्तार करने तक की कार्वाई करेगा. 

मुख्यमंत्री ने सीनिर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में इस बात की चिंता जताई कि सोशल मीडिया का कुछ तत्व बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने होम सिक्रेट्री, डीजीपी समेत अनेक अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में कड़ा निर्देश दिया है. याद रहे कि बिहार में विवादित पोस्ट पर दंगा तक भड़कने की नौबत आ चुकी है.

 

इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर अफसरों को हिदायत दी कि थानेदारों पर विशेष नजर रखी जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि किस थाना क्षेत्र में अपराध या लूट जैसी वारदात होती है तो इसके क्या कारण हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर विवाद और तनाव फैलाने वालों पर पैनी निगाह रखी जाये और तत्परता से कार्रवाई की जाये.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दुर्गापूजा के दौरान ही छपरा में भावनायें भड़काने वाले पोस्ट के बाद हिंसा भड़क गीय थी.

By Editor