नीतीश से तेज निकले खट्टर, दिया मुख्यमंत्रियों को टीका का टिप्स

पटना में छह दिनों से 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण बंद है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने ऐसा टिप्स दिया है, जिससे कभी टीका खत्म नहीं होगा।

आज सोशल मीडिया में आरएसएस की पृषठभूमि वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर छा गए हैं। उन्होंने ऐसा टिप्स दिया है कि कभी प्रदेश में टीका खत्म नहीं होगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया, कहा, केजरीवाल की गलती से दिल्ली में टीका खत्म हो गया। अप्रत्यक्ष रूप से यह उन सभी मुख्यमंत्रियों की आलोचना है, जिनके प्रदेश में टीका खत्म हो गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का एक वीडियो वायरल है। वे दिल्ली के सीएम केजरीवाल की आलोचना कर रहे हैं। कह रहे हैं कि केजरीवाल ने एक-एक दिन में दो-दो लाख लोगों को टीके लगवाए, जिससे टीके खत्म हो गए। हम भी ऐसा कर सकते थे, पर क्या जरूरत है। अगर एक दिन में 50 हजार लोगों को ही टीका दिया जाए, तो दो लाख टीके चार दिन चलेंगे।

अकील को पुलिस ने छत से फेक कैसे मार डाला

खट्टर की बात सुनकर कुछ लोग माथा पीट रहे हैं, कुछ मजाक कर रहे हैं कि अगर 10-10 हजार टीके रोज दिए जाएं, तो दो लाख टीका 20 दिन चलेगा। माथा पीटने वाले पूछ रहे हैं कि क्या इसी तरह वर्ष के अंत तक सबको टीका देने की मोदी सरकार की घोषणा लागू होगी।

पत्रकार उमाशंकर सिंह ने खट्टर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-इस वैज्ञानिक सोच को सलाम। कई लोगों ने लिखा है खट्टर का आइडिया जानकर अब तो कोरोना आत्महत्या कर लेगा। स्वतंत्र पत्रकार स्मिता शर्मा ने ट्विट किया- समझ में नहीं आ रहा कि रोऊं या हंसूं।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खट्टर के बयान पर कहा- हम लोगों का जीवन बचाना चाहते हैं, वैक्सीन नहीं। केजरीवाल ने ट्वीट किया-खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।

अभी तक किसी अन्य मुख्यमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की है। बिहार में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री भी हैं। देखना है खट्टर के टिप्स पर कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं। वैसे कुछ मुख्यमंत्री चुपचाप भी खट्टर की सलाह पर अमल कर सकते हैं। खट्टर को मालूम है कि देश की जनता बहुत धैर्यवान है।

By Editor