नोटबंदी पर दिन भर होती रही ठुकाई, चूं तक नहीं बोले भाजपाई

8 नवंबर भाजपा के लिए भूत-प्रेत दिवस बन गया। छोटी आलोचना भी बरदाश्त नहीं करने वाली भाजपा की कल दिन भर ठुकाई हुई, पर चुपचाप मार खाती रही।

फोटो सोशल मीडिया से

पिछले आठ साल में भाजपा कभी इतनी डिफेंसिव नहीं दिखा। कल आठ नवंबर को देश भर के विपक्षी दल और आम लोग नोटबंदी (demonetisation) के सवाल पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारी आलोचना करते रहे। प्रधानमंत्री के पुराने वीडियो शेयर करते रहे, जिसमें वे बड़े जोश में कह रहे हैं कि सिर्फ 50 दिन दीजिए। अगर मेरी गलती साबित हुई, तो जिस चौराहे पर बुलाइए, आ जाऊंगा। जो सजा देश देगा, मान लूंगा।

भाजपा विपक्षी दलों पर तीखे हमले के लिए जानी जाती है। लेकिन मंगलवार को गजब हो गया। दिन भर देश भर से आलोचना के तीर चलते रहे, लेकिन भाजपा के नेताओं ने एक शब्द तक नहीं बोला। लगता है, अब हर साल आठ नवंबर को भाजपा को ऐसे हमले सहने होंगे। अभी तक किसी ने यह मांग नहीं की है कि प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें, लेकिन यह मांग कब भी उठ सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी के लिए कल से शुरू हुई आलोचना बुधवार को भी जारी रही। लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा- नोट में चिप बताने वाले पत्रकारों पर आश्चर्य नहीं हुआ था, आश्चर्य हुआ था उन पढ़े-लिखे लोगों पर जो उसे सही मान रहे थे। ऐसे ही ‘घर में शादी है, पैसा नहीं है’ की क्रूरता पर आश्चर्य नहीं हुआ था, आश्चर्य हुआ था उस क्रूरता पर हँसने वाले लोगों की मानसिकता पर।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही गोदी मीडिया भी कल से निशाने पर है, लेकिन भाजपा की तरह वह भी राजनीतिक ठुकाई पर चुप है। जवाब देते नहीं बन रहा। दो हजार के नोट में चिप लगा होने तथा काला धन पकड़े जाने का दावा करने वाले एंकरों की लोगों ने जम कर क्लास लगाई।

नोटबंदी से वेश्यावृत्ति कमी कहनेवाले को RJD ने किया पानी-पानी

By Editor