अब OBC जनगणना पर तेजस्वी ने PM को भेजी चिट्ठी

OBC जनगणना पर केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है.

जातिगत जनगणणना पर तेजस्वी ने लिखा पीएम को पत्र
जातिगत जनगणणना पर तेजस्वी ने लिखा पीएम को पत्र

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि देश के बहुजनों का जो विकास अपेक्षित था वह नहीं हो पाया है. इसकी प्रमुख वजह यह है कि सरकार के पास उनकी आबादी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है. तेजस्वी ने प्रधान मंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वह संबंधित विभाग को आदेश पारित करें ताकि जातिगत जनगणना हो सके.

राहुल समेत 5 हजार कांग्रेसियों के ट्विटर अकाउंट बंद

तेजस्वी यादव ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक ऐसे ही पत्र का जवाब अब तक प्रधान मंत्री ने नहीं दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधान मंत्री को पत्र लिख कर उनसे मांग की थी कि बिहार के विभिन्न दलों के नेता मेरे नेतृत्व में आपसे मिल कर आग्रह करना चाहते हैं कि जातिगत जनगणना कराई जाये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस पत्र का जवाब अभी तक नहीं आया है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने प्रधान मंत्री को पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा है कि आपके गठबंधन ने 2019 चुनाव में 40 में से 39 सीटें जीता था. केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. यहां की जनता जातिगत जनगणना की पक्षधर है. साथ ही बिहार विधान सभा में मेरे आग्रह पर दो बार सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर चुका है जिसमें जातिगत जनगणनना की मांग की गयी है.

तेजस्वी ने अपने पत्र में भाजपा के उस वादे को याद दिलाया गया है जिसमें पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को आश्वस्त किया था कि 2021 में जातिगत जनगणना करायी जायेगी.

इस बीच भाजपा छोड़ कर तमाम राजनीतिक दल जातिगत जनगणनना कराने के पक्ष में हैं. केद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद में लिखित जवाब में कहा था कि जातिगत जनगणना नहीं करायी जायेगी.

By Editor