परिषद चुनाव में JDU की तैयारी की ये हैं तीन खास बातें

बिहार विधान परिषद के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, JDU ने प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी महासचिव मेजर इकबाल हैदर खान ने बताई तीन खास बातें।

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव के लिए हर दल ने प्रचार तेज कर दिया है। जदयू के प्रदेश महासचिव और सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान ने जदयू की तैयारी की तीन खास बातों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी जीत निश्चित हैं। सीतामढ़ी में जदयू की प्रत्याशी हैं रेखा कुमारी। वे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार की पत्नी हैं।

जदयू महासचिव मेजर इकबाल हैदर खान ने बताया कि सीतामढ़ी में हमारा प्रमुख नारा विकास है। मतदाताओं से पार्टी कई स्तरों पर संपर्क कर रही है। जदयू हर प्रखंड में मतदाता मिलन समारोह आयोजित कर रहा है। अब तक सीतामढ़ी के सभी 17 प्रखंडों में यह मिलन समारोह आयोजित हो चुका है। इस समारोह की सबसे खास बात यह है कि इसमें हमारी पार्टी मतदाताओं को सम्मानित कर रही है। पार्टी प्रत्याशी रेखा कुमारी सभी मतदाताओं को शॉल और बुके देकर सम्मानित कर रही हैं। मोजर खान ने बताया कि तीसरी सबसे अहम बात यह है कि पूरे अभियान में जदयू और भाजपा के सांसद, सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नामांकन के दिन खुद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्य सरकार में मंत्री जमा खान, स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्व मंत्री रंजू गीता, विधान परिषद में दल के उपनेता देवेश चंद्र ठाकुर सहित जिले के तमाम प्रमुख नेता-कार्यकर्ता शामिल थे। मेजर खान ने रीगा और सुरसंड में आयोजित मतदाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पंचायती व्यवस्था और जन प्रतिनिधियों को ताकत दी है। उन्हें विकास का साझीदार माना है। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव 4 अप्रैल को होगा।

इंटरमीडियट का रिजल्ट आ गया, 80 फीसदी पास, बेटियां आगे

By Editor